10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : दोस्त को पत्नी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख की हत्या

पत्नी भी घायल, मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हत्या के बाद पति ने चांचल थाने में किया आत्मसमर्पण मालदा : पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख पति ने दोनों पर हमला बोल दिया. कुल्हाड़ी के वार से प्रेमी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप […]

पत्नी भी घायल, मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

हत्या के बाद पति ने चांचल थाने में किया आत्मसमर्पण
मालदा : पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख पति ने दोनों पर हमला बोल दिया. कुल्हाड़ी के वार से प्रेमी की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल है. घायल पत्नी का इलाज चांचल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में चल रहा है. हत्या के बाद पति हरमन मंडल उर्फ नारायण ने चांचल थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना चांचल के कपिलहाट इलाके की है. मृतक का नाम अशरफुल हक (35) है.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अशरफुल हक का घर महानंदा बांध के उस पार मायापुर इलाके में है, जबकि बांध के इस पार दो किलोमीटर दूर कपिलहाट में हरमन का घर है. पेशे से ऑटो चालक विवाहित अशरफुल हक के साथ हरमन की दोस्ती करीब दो साल पहले हुई थी. दोस्ती होने के बाद से अशरफुल उसके घर आता-जाता रहता था. इसी दौरान हरमन की पत्नी राखी देवी से उसका परिचय हुआ और धीरे-धीरे उनके बीच अवैध संबंध कायम हो गये. पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह हरमन सो रहा था. तभी ऑटो की आवाज से उसकी नींद टूटी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को आवाज लगायी. उसके नहीं मिलने पर जब उसे खोजना शुरू किया, तो उसने बाथरूम में अशरफुल के साथ अपनी पत्नी को देखा. इसके बाद हरमन का गुस्सा बेकाबू हो उठा और वह कुल्हाड़ी लेकर अशरफुल के ऊपर टूट पड़ा. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसी बीच, चिख-पुकार सुन पड़ोस के लोग वहां पहुंच गये, जबकि हरमन भागकर सीधे थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.
महानंदपुर ग्राम पंचायत के सदस्य मुक्सेद अली ने बताया कि मामला अवैध संबंध का है या नहीं, यह पुलिस पता लगायेगी. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरफ्तार हरमन के तीन बेटे हैं, जबकि अशरफुल की तीन बेटियां और एक बेटा है. मृतक की पत्नी नूरसेरा बीबी ने कहा कि हरमन और अशरफुल के बीच दोस्ती थी. दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना चलता था.
रोज की तरह शनिवार सुबह भी उनका पति ऑटो लेकर घर से निकला था. जिसके बाद उसकी हत्या की घटना घट गई. उन्होंने पति के अवैध संबंध की बात को गलत बताया. नूरसेरा बीबी ने पुलिस से हत्या के कारण का पता लगाये जाने की मांग की. वहीं चांचल एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने कहा कि प्राथमिक तौर पर अवैध संबंध के चलते हत्या का ही मामला लगता है. हालांकि पुलिस जांच के समय सभी पहलुओं को ध्यान में रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें