21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जिलों में सड़क हादसे, छह की मौत

कोलकाता : बंगाल के जो अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान हुए चार सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 15 लोग घायल हो गये. पुरुलिया में दंपत्ती और उनकी बच्ची मारे गए तो मुर्शिदाबाद में टेलर व ट्रक के धक्के से चालक व खलासी की मौत हो गयी. मालदह […]

कोलकाता : बंगाल के जो अलग-अलग जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान हुए चार सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 15 लोग घायल हो गये. पुरुलिया में दंपत्ती और उनकी बच्ची मारे गए तो मुर्शिदाबाद में टेलर व ट्रक के धक्के से चालक व खलासी की मौत हो गयी. मालदह के इंग्लिश बाजार में ट्रक के धक्के से 15 लोग घायल हो गये.

पुरुलिया के रघुनाथपुर थाना इलाके के शालंगी के निकट पुरुलिया-बराकर 5 नम्बर राज्य मार्ग में शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें दंपती और उनकी छह महीने की बच्चे की मौत हो गयी. मृतकों में बंशी मंडल (30), महुआ मंडल (24) तथा उनका छह महीने का बच्चा शामिल है. सूत्रों के अनुसार सुबह बंशी अपने बच्चे की चिकित्सा के लिए रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जा रहे थे.
सालंगी सेतु पार करने के बाद बंशी रास्ते के किनारे बाईक खड़ी करके फोन पर बात करने लगे. उसी समय डीवीसी के ताप विद्युत केंद्र जा रहे कोयले से लदे ट्रक ने नियंत्रण खोकर तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. क्रेन की मदद से तीनों को निकाला गया पर तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. इस घटना से लोगों में रोष देखा गया.
दूसरी घटना मुशिदाबाद के समशेरगंज के 34 राष्ट्रीय मार्ग पर हुई. यहां खड़ी टे्रलर को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे चालक व खलासी की मौत हो गयी. मृतक का नाम महावीर यादव तथा निखिलेश भुईंया है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह मालदह से बहरमपुर की ओर ट्रक जा रहा था. उसी समय अपना संतुलन खो कर डाक बंग्लो के पास खड़ी एक टे्रलर से जा भिड़ा, जिसके चालक व खलासी की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. धक्का मारने वाले ट्रक के चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद कुछ देर तक लोगों ने रास्ता अवरोध किया. बाद में स्थिति सामान्य हुई.
तीसरी घटना इंग्लिश बाजार में घटी जिसमें ट्रक को बस ने धक्का मार दिया जिसमें 15 घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार मुर्शिदाबाद से जंगीपुर से मालदह आ रही एक निजी बस तेजी से आ रही थी. उसके पीछे से एक बालू से लदा ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसमें बस ने संतुलन खो दिया और ट्रक को धक्का मार दिया, जिसमें 15 लोग घायल हो गये. जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर है. सभी को अस्पताल ले जाया गया है. इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस आयी बस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जांच कर रही है.
चौथी घटना रायगंज के सिलीगुड़ी मोड़ पर ट्रक की चपेट में आकर एक छात्र की मौत हो गयी. वह कक्षा दसवीं का छात्र था.मृतक छात्र का नाम प्रतीक चटर्जी है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे बजे घटना घटी. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. लोगों का गुस्सा फट पड़ा. लोगों ने ट्रैफिक बूथ को तोड़ डाला तथा कई सिविक पुलिस के साथ मारपीट भी की. गुस्साए लोगों को नियन्त्रण में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची. पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें