आसनसोल: फिल्म अभिनेता व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार दोपहर आसनसोल के पोलो ग्राउंड में तृणमूल प्रत्याशी दोला सेन के समर्थन में चुनावी सभा के दौरान जनता से उनके पक्ष में मतदान की अपील की.
उन्होंने अपने आठ मिनट के भाषण में फिल्मी डायलॉग ही अधिक बोले. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल तीसरी शक्ति बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता अपने वोट का सही इस्तेमाल करे और दिल्ली को न देख राज्य को देखे. वोट काटने के खेल में नुकसान बंगाल को होगा. इसलिए बंगाल में अपने भविष्य को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी दोला को वोट दे और उन्हें संसद भेजे. तभी हम उनसे अपना हक मांग पायेंगे. अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के सर्वभारतीय महासचिव मुकुल राय, कृषिमंत्री मलय घटक, मेयर तापस बनर्जी, चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, विधायक सोहराब अली, विधायक विधान उपाध्याय, हल्दिया की विधायक सिउली साहा, वि शिवदासन उर्फ दासू, लखन ठाकुर, अभिजीत घटक, अनिमेष दास, रविउल इस्लाम, अशोक रूद्र, बबीता दास, प्रिया सूत्रधर, प्रबोध राय, बच्चू राय, अबू कानेन शादाब, अल्पना बनर्जी, अमिय राय आदि मौजूद थे. मिठुन के जाने के बाद प्रार्थी दोला सेन भी मंच पर उपस्थित थे.
4:14 बजे मिथुन हेलीकॉप्टर आसनसोल स्टेडियम में लैंड हुआ और 4:16 बजे भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. उन्होंने कहा कि एक बिहारी, सौ पर भारी. लोकसभा चुनाव में जनता को बरगलाने की साजिश चल रही है. वह गवाह है कि दीदी के शासन में राज्य का विकास कैसे हो रहा है. पहले अपने घर को रौशन करे, तभी पूरी दुनिया रौशनमय दिखेगी. उन्होंने गीत के माध्यम से कहा कि ‘लोग जहां पर रहते हैं, उस जगह को वो घर कहते है, हम जिस घर में रहते है, उसे प्यार का मंदिर कहते हैं’. उन्होंने कहा कि राज्य में भविष्य सुरक्षित करने के लिए तृणमूल प्रार्थी दोला को मत दें.
मुकुल राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी व माकपा के पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व ही अपने को प्रधानमंत्री समझने वाले मोदी का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. बंगाल को बांटने की उनकी साजिश कभी पूरी नहीं होगी. बंगाल में मात्र चार प्रतिशत वोट पाने वाली पार्टी यहां आधा दर्जन से अधिक सीटें पाने का सपना देख रही हैं.
माकपा नेता भाजपा को उकसा कर तृणमूल का वोट काटना चाहते हैं. लेकिन वो संभव नहीं. आसनसोल के पूर्व सांसद वंशगोपाल ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. भारत को वर्तमान समय में सही दिशा की जरूरत है, जो तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ही दिखा सकती है. कांग्रेस ने केवल घोटाले किये. तृणमूल ने पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. जनता तृणमूल प्रार्थी दोला को वोट दे और उन्हें संसद भेजे.