कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के जरिये तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाना चाहती है प्रदेश भाजपा. अपनी इस मंशा का इजहार खुद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा में पत्रकारों के सामने किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के संर्पक में हैं भारती घोष. अगर वह भाजपा में आने का आवेदन करेंगी, तो वह उनका स्वागत करेंगे.
Advertisement
भारती के जरिये तृणमूल में सेंध लगाना चाहती है प्रदेश भाजपा
कोलकाता : पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के जरिये तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाना चाहती है प्रदेश भाजपा. अपनी इस मंशा का इजहार खुद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने विधानसभा में पत्रकारों के सामने किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के संर्पक में हैं भारती घोष. अगर वह भाजपा में आने का आवेदन […]
उल्लेखनीय है कि भारती घोष कभी तृणमूल कांग्रेस की खास अधिकारी थीं.
जब वह पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक के रूप में थीं, तब खड़गपुर के विधायक दिलीप घोष के साथ उनके संबंध काफी खराब थे. लेकिन बदले हालात ने फिर साबित कर दिया कि राजनीति में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता. आज दोनों एक दूसरे के निकट आने में लगे हैं. भारती घोष के खिलाफ सीआइडी की मुहिम से निपटने के लिए उनके पास एक मात्र रास्ता है भाजपा के करीब जाना. भाजपा भी इसे बखूबी जानती है कि भारती घोष के पास कई दस्तावेज और जानकारी है,
जिसके सामने आने से तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में आसानी होगी. इसलिए दिलीप घोष पुरानी कटुता को भूल कर साफ कह रहे हैं कि उनके लिए दरवाजे खुले हैं. वह भाजपा के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं, यह बात भी सही है. उन्होंने खड़गपुर के श्रीनू हत्याकांड में उनका नाम भी घसीटा था. जब उनसे मुलाकात होगी, तो पूछुंगा कि तृणमूल कांग्रेस के किस नेता के कहने पर उन्होंने मेरा नाम उस हत्याकांड में जोड़ा था. क्यों उन्होंने मेरा नाम उस हत्याकांड के झूठे मुकदमे में शामिल किया था.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि किशनजी की हत्या से संबंधित फाइल उनके पास हो सकती है. जिससे तृणमूल कांग्रेस और सरकार को घेरा जा सकता है. इसके अलावा वह तृणमूल कांग्रेस के चहेते अधिकारियों में शामिल थीं, इसलिए कई और दस्तावेज मिल सकते हैं. संभवत: उन्हीं कागजातों और सबूतों को हथियाने के लिए उनके घर की तलाशी ली जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement