कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के जगदल थाना क्षेत्र निवासी छात्र अभिषेक चौबे उर्फ प्रिंस (17) की हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के बयान में विरोधाभास है. इस कारण पुलिस घटना का नाट्य रूपांतरण कराने की योजना बना रही है, ताकि मामला स्पष्ट हो सके. फिलहाल तीनों आरोपी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद वकील और मोहम्मद जाहिद पुलिस हिरासत में हैं. बता दें कि पूर्वाशा निवासी 12वीं के छात्र अभिषेक ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने अपहरण का नाटक रचा था.
आरोप है कि दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर दी. 20 जनवरी को तीनों दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गये थे. उसके बाद से ही वह लापता था. कुछ दिन बाद उसके घर फिरौती के लिए फोन आने लगे. 30 जनवरी को खड़दह से एक शव बरामद किया गया था. शव को बैरकपुर मोर्ग में रखा गया था. इधर, तीनों दोस्तों की गिरफ्तारी के बाद छात्र की हत्या का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान के लिए छात्र की बड़ी बहन और जीजा को बुलाया. दोनों ने शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में की. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में अभिषेक भी शामिल था.