कोलकाता़ : पति के किसी गैर महिला से संबंध की बात सुन एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ महिला का नाम मौसमी बीबी (28) है़ घटना उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाना इलाके में घटी़ मौसमी के पिता ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ अशोकनगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति सिराजुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद भी दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था़
गुरुवार दोपहर एक महिला के साथ उसके पति सिराजुल के अवैध संबंधों की बात सुन वह गुस्से में तमतमा गयी और खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली़ उसे तुरंत अशोकनगर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ आरोप है कि ससुरालवालों ने मौसमी की मौत की खबर न देकर उसकी तबीयत खराब होने की बात बतायी. सूचना मिलते ही मौसमी के परिजन उसे देखने अस्पताल पहुंचे तो वहां उसका शव मिला़