हावड़ा : हावड़ा स्टेशन पर कार्यरत रेल यात्री सेवकों ने रविवार से काम बंद कर दिया. रेल प्रबंधन द्वारा लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किये जाने के कारण यात्री सेवकों ने यह कदम उठाया. रेल यात्री सेवक की ओर से दूध कुमार पांजा ने बताया कि प्रत्येक साल पांच मई को लाइसेंस नवीनीकरण होता है, लेकिन इस बार चार मई तक रेलवे की ओर से नवीनीकरण हेतु कोई लेटर नहीं मिलने से रेल यात्री सेवा को मजबूरन बंद करना पड़ा.
श्री पांजा ने बताया कि इस योजना से सैकड़ों युवकों को रोजगार मिला है, अब सेवा बंद होने से वे बेरोजगार हो जायेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा स्टेशन पर रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल यात्री सेवक के नाम से एक नयी सेवा शुरू की थी. इसके तहत एक तय राशि पर रेल यात्री सेवक यात्रियों का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते थे.