विधानसभा की कार्यवाही का किया बहिष्कार
Advertisement
कार्यवाही के अंत में शोक प्रस्ताव पर बिफरा विपक्ष
विधानसभा की कार्यवाही का किया बहिष्कार विधानसभा के गेट पर की शोकसभा सरकार संसदीय नियम एवं परंपरा के साथ कर रही मजाक कोलकाता : बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में विधानसभा में विशिष्ट दिवंगत लोगों व दौलताबाद दुर्घटना में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी […]
विधानसभा के गेट पर की शोकसभा
सरकार संसदीय नियम एवं परंपरा के साथ कर रही मजाक
कोलकाता : बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी की अध्यक्षता में विधानसभा में विशिष्ट दिवंगत लोगों व दौलताबाद दुर्घटना में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गयी एवं शोक प्रस्ताव पारित किया गया. विधायकों ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं विपक्षी दल कांग्रेस और माकपा ने कार्यवाही के अंत में शोक प्रस्ताव का विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया. विपक्षी विधायकों ने विधानसभा के गेट पर शोक सभा कर दौलताबाद बस दुर्घटना में मारे गये लोगों एवं विशिष्ट दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि तृणमूल सरकार संसदीय नियम एवं परंपरा के साथ मजाक कर रही है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि विधानसभा की कार्यवाही के अंत में श्रद्धांजलि दी जाये. यह मृतकों का सम्मान नहीं, बल्कि अपमान है. इसलिए हमने इसका विरोध किया और विधानसभा के गेट के बाहर सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.
माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के अंत में शोक प्रस्ताव पारित करना मृतकों का अपमान है. पहले तय था कि 31 जनवरी की सुबह श्रद्धांजलि दी जायेगी, लेकिन मंगलवार को ही श्रद्धांजलि दे दी गयी. राज्य सरकार संसदीय नियम व नीति की कोई परवाह नहीं कर रही है.
इन्हें दी गयी श्रद्धांजलि
प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता शशि कपूर, दौलताबाद बस दुर्घटना में मृतकों व अन्य विशिष्ट लोगों को मंगलवार को विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत पूर्व विधायक मधु बनर्जी, पूर्व विधायक निखिल कुमार बनर्जी, पूर्व विधायक जयंत कुमार विश्वास, पूर्व विधानक निर्मल मुखर्जी, प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी, प्रसिद्ध सरोद वादक पंडित बुद्धादेव दासगुप्ता, बांग्ला लेखक व पत्रकार रबिशंकर बाल, प्रसिद्ध रवींद्र संगीत गायिका पूर्वी मुखोपाध्याय, प्रसिद्ध गायक जतिलेश्वर मुखोपाध्याय,प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चांदी लाहिड़ तथा बांग्ला फिल्म अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय को विधायकों ने श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement