14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन की खिड़की हैं पुस्तकें

42वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का आगाज, बोलीं सीएम मुख्यमंत्री ने हिंदी में अनुदित ‘मां, माटी, मानुष’ का किया विमोचन पुस्तक मेले की फोकल थीम कंट्री है फ्रांस अगली बार 19 जनवरी, 2019 को फिर मुख्यमंत्री करेंगी उदघाटन कोलकाता. किताबें मन की खिड़की हैं. यह शिक्षा का प्रकाश है, सभ्यता का प्रकाश है, मानवता का […]

42वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का आगाज, बोलीं सीएम

मुख्यमंत्री ने हिंदी में अनुदित ‘मां, माटी, मानुष’ का किया विमोचन
पुस्तक मेले की फोकल थीम कंट्री है फ्रांस
अगली बार 19 जनवरी, 2019 को फिर मुख्यमंत्री करेंगी उदघाटन
कोलकाता. किताबें मन की खिड़की हैं. यह शिक्षा का प्रकाश है, सभ्यता का प्रकाश है, मानवता का प्रकाश है. यह हमें पुष्पित, पल्लवित आैर विकसित करता है. ये उदगार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले के उद्घाटन भाषण में व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि हम सब नश्वर हैं, पर किताबें हमें अमरता प्रदान करती है. किताबों के अंदर एक नशा है, यह प्रेम और ज्ञान की संवाहक हैं. कभी यह हमारे लिए गीता तो कभी कुरान कभी जिंदावेस्ता और बाइबिल बनकर पथप्रदर्शन करती हैं, जीने का मार्ग दिखाती हैं.
किताबों के बिना पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व संभव नहीं है. साहित्कार और इतिहासकारों का यह दायित्व है कि वह इसे विकृत नहीं करे. यह हमारी चिंतन का संवाहक हैं. उन्होंने इस अवसर पर सीइएससी की ओर से नामचीन अभिनेता सौमित्र चटर्जी को विश्व स्तर पर बंगाल का नाम रौशन करने के लिए सीइएससी सृष्टि सम्मान प्रदान किया. साथ ही उन्होंने श्री चटर्जी को फ्रांस की सरकार की ओर से सम्मानित करने पर भी गर्व व्यक्त किया. क्योंकि सत्यजीत राय के 30 वर्षों बाद श्री चटर्जी दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्हें फ्रांस की ओर से यह सम्मान दिया गया है.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जिग्लर शामिल थे, वहीं अन्य अतिथियों में मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेव चट्टोपाध्याय, फिरहाद हकिम, ज्योतिप्रिय मल्लिक, चंद्रिमा भट्टाचार्य, इंद्रनील बासु, विधायक तापस राय, विधायक सुजीत बासु, राज्य के पुलिस महानिरीक्षक सुरजीत कर पुरकायस्थ, कोलकाता पुलिस के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार, विधाननगर पुलिस के मुख्य आयुक्त ज्ञानवंत सिंह आदि शामिल थे. कार्यक्रम में गिल्ड की ओर से त्रिदीव चटर्जी ने उदघाटन भाषण दिया.वहीं राजू बर्मन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें