जामुिड़या : सीपीआई लोकल कमेटी की बैठक लाल बंगला स्थित कॉल बेल्ट सेंट्रल कार्यालय में आयोिजत की गयी. इस अवसर पर राज्यसभा के पूर्व सांसद सह सीपीआई के जिला महासचिव आरसी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अंडर ग्राउंड कोलियरियों को बंद करना चाहती है. एक-एक कर कोलियरियां निजी कंपनियों के हाथों में सौंपी जा रही है. सीपीआई इसका विरोध करते हुये जन हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. इसकी प्रतिलिपि भारत के राष्ट्रपति को सौंपी जायेगी.
केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध सीपीआई सड़क पर उतरेगी. उन्होंने घोषणा की िक पंचायत क्षेत्रों में सीपीआई अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी के आला कमान के िनर्देश के मुतािबक निर्णय िलया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता से जुड़कर लगातार कार्य करें. संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया. नवगठित लोकल कमेटी के पदों की घोषणा की गयी. सचिव गोपाल शरण ओझा को बनाया गया जबकि सह सचिव जेके मिश्रा, मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष आलमगीर मियां एवं प्रीतिश चक्रवर्ती को बनाया गया. बैठक के तहत सीपीआई के सत्येंद्र सिंह, महेंद्र राजभर, अनंत कुमार, बेबी चक्रवर्ती, राखी श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.