कोलकाता : आंचल ग्रुप ऑफ कंपनीज के दुर्गापुर और कोलकाता के सात ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे. अधिकारियों की एक टीम तड़के ही कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मुकेश गोयल के सॉल्टलेक सेक्टर-1 स्थित घर भी पहुंची. इसके साथ ही अधिकारी कोलकाता में कई शोरूम के साथ दुर्गापुर स्थित स्टील व सीमेट प्लांट भी पहुंचे. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, आंचल समूह द्वारा मुख्य रूप से टीएमटी सरिया और सीमेंट का उत्पादन किया जाता है. कैश लेनदेन व अन्य गड़बड़ी पाये जाने पर आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के अधिकारी कंपनी के मुख्यालय समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे.
Advertisement
आंचल ग्रुप के दुर्गापुर और कोलकाता के सात ठिकानों पर आयकर के छापे
कोलकाता : आंचल ग्रुप ऑफ कंपनीज के दुर्गापुर और कोलकाता के सात ठिकानों पर बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे. अधिकारियों की एक टीम तड़के ही कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मुकेश गोयल के सॉल्टलेक सेक्टर-1 स्थित घर भी पहुंची. इसके साथ ही अधिकारी कोलकाता में कई शोरूम के साथ दुर्गापुर स्थित स्टील […]
पिछले काफी समय से कंपनी द्वारा आयकर जमा करने में अनियमितता और लेन-देन में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद कंपनी के बैंक खातों व लेनदेन पर नजर रखी जा रही थी. पुख्ता जानकारी मिलने पर बुधवार को कंपनी के सात ठिकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी बुधवार सारी रात जारी रही. छापेमारी गुरुवार तक जारी रह सकती है.
खबर लिखे जाने तक आयकर अधिकारी कागजात खंगाल रहे थे. सूत्रों के अनुसार, उन कंपनियों के दफ्तरों पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे, जिसके साथ आंचल की ओर से अनियमित लेनदेन की गयी थी. कंपनी के दफ्तर व एमडी से फोन पर बार-बार संपर्क किये जाने के बाद भी किसी तरह का उत्तर नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement