बोले सांसद सुगत बोस
Advertisement
प्रेसिडेंसी चलाने के लिए मेंटर ग्रुप जरूरी नहीं
बोले सांसद सुगत बोस सीएम से मेंटर ग्रुप भंग करने का किया आवेदन जरूरत पड़ने पर देते रहेंगे सलाह कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के संचालन के लिए अब मेंटर ग्रुप की जरूरत नहीं है. अब प्रेसिडेंसी विवि का संचालन गवर्निंग बॉडी के माध्यम से ही किया जा सकता है, इसलिए मेंटर ग्रुप को अब भंग […]
सीएम से मेंटर ग्रुप भंग करने का किया आवेदन
जरूरत पड़ने पर देते रहेंगे सलाह
कोलकाता : प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के संचालन के लिए अब मेंटर ग्रुप की जरूरत नहीं है. अब प्रेसिडेंसी विवि का संचालन गवर्निंग बॉडी के माध्यम से ही किया जा सकता है, इसलिए मेंटर ग्रुप को अब भंग कर देना चाहिए. ऐसा ही प्रस्ताव मेंटर ग्रुप के चेयरमैन व सांसद सुगत बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस समूह को भंग करने का अनुरोध किया है, क्योंकि इसने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है.
इस सलाहकार समूह का गठन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2011 में किया था और इसका उद्देश्य एक प्रख्यात शिक्षण संस्थान के तौर पर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए सिफारिशें देने और एक खाका मुहैया करने का था. श्री बोस ने यहां विश्वविद्यालय के 200 वें स्थापना वर्ष के समापन समारोह में कहा कि समूह के सभी सदस्यों ने इन वर्षों में अपनी सेवा दी है. प्रख्यात इतिहासकार बोस ने कहा कि अब विश्वविद्यालय की अन्य सांविधिक इकाइयां काम कर रही हैं, इसलिए हमें लगता है कि हमारा काम पूरा हो गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि समूह के सदस्यों से जब कभी अनौपचारिक सलाह मांगी जायेगी, वे देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement