बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट. पहले दिन िनवेश की झड़ी, बोले अंबानी
Advertisement
वेस्ट बंगाल होगा बेस्ट बंगाल
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट. पहले दिन िनवेश की झड़ी, बोले अंबानी पेट्रोलियम व खुदरा कारोबार में िनवेश कोलकाता : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान कहा कि वेस्ट बंगाल बहुत जल्द ‘बेस्ट बंगाल’ में तब्दील होगा. कारण, […]
पेट्रोलियम व खुदरा कारोबार में िनवेश
कोलकाता : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान कहा कि वेस्ट बंगाल बहुत जल्द ‘बेस्ट बंगाल’ में तब्दील होगा. कारण, जिस प्रकार से यहां निवेश के प्रति अनुकूल माहौल बना है, उससे यहां निवेश की मात्रा बढ़ेगी. इस मौके पर उन्होंने बंगाल में और 5000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. यह निवेश पेट्रोलियम और खुदरा कारोबार में होगा. इस दो दिवसीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह निवेश अगले तीन साल में होगा. रिलायंस राज्य में मोबाइल फोन और सेट टॉप बॉक्स के विनिर्माण के लिए भी निवेश करेगी. इसके जरिये इलेक्टॉनिक उत्पादों को बढ़ावा दिया जायेगा.
अंबानी ने बताया कि आरआइएल दूरसंचार कारोबार में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. पहले सिर्फ 4500 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी गयी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में अनुकूल कारोबारी तैयार हुआ है. इसी वजह से यहां निवेश करना संभव हुआ है.
जियो का विस्तार: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो नेटवर्क के दायरे में पश्चिम बंगाल की 100 फीसदी आबादी इस साल दिसंबर में आ जायेगी और. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे जियो नेटवर्क के दायरे में राज्य के 1,000 शहर और 39,000 गांव हैं. राज्य का प्रत्येक गांव 4जी प्रौद्योगिकी के दायरे में होगा. कंपनी ऑप्टिकल फाइबर के साथ बंगाल को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रही है. समूह राज्य के पांच जिलों में डिजिटल सेवाएं लांच करेगी, जो डिजिटल उद्यमिता को बढ़ावा देगी.
बंगाल में तीन साल में 5000 करोड़ का िनवेश करेगी आरआइएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement