शांतिपूर्ण उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से मुकुल की गुहार, कहा
Advertisement
संवैधानिक दायित्व का पालन नहीं कर रहीं सीएम
शांतिपूर्ण उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से मुकुल की गुहार, कहा कोलकाता : प्रदेश भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता मुकुल राय ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. पार्टी के अन्य नेताओं के साथ श्री राय राज्य चुनाव […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता मुकुल राय ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. पार्टी के अन्य नेताओं के साथ श्री राय राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. आयोग के पास नोआपाड़ा और उलबेड़िया केंद्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की गयी. साथ ही केंद्रीय बल के तत्वावधान में चुनाव कराने की मांग की गयी. आयोग के दफ्तर से निकलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि माकपा जैसे डर कर अपने विरोधियों को वोट हासिल करने नहीं देती थी, वैसे ही तृणमूल डर रही है.
लोग यदि मतदान करें, तो नतीजा बदल जायेगा. डर कर ही वह हमला कर रहे हैं. विश्व बंग वाणिज्य सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नहीं पहुंचने पर श्री राय ने कहा कि राज्य सरकार ने कभी भी केंद्र सरकार को मान्यता नहीं देती है. लिहाजा केंद्रीय प्रतिनिधि नहीं भी रह सकते हैं. श्री राय ने यह भी कहा कि वर्ष 2011 के पहले वह चुनाव आयोग आते थे और शिकायत करते थे कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. अफसोस है कि यही शिकायत सात वर्ष बाद भी करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement