17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य का नया नारा : बंगाल मतलब बिजनेस

प्रयास l बीजीबीएस में शामिल होने आ रही हैं फ्रांस व चीन की 40 कंपनियां व्यापार सम्मेलन के पहले ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी व अदानी समूह ने दिया निवेश का प्रस्ताव कोलकाता : ‘बंगाल मतलब बिजनेस’ का मूल-मंत्र लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया है. आगामी 16-17 जनवरी को […]

प्रयास l बीजीबीएस में शामिल होने आ रही हैं फ्रांस व चीन की 40 कंपनियां

व्यापार सम्मेलन के पहले ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी व अदानी समूह ने दिया निवेश का प्रस्ताव
कोलकाता : ‘बंगाल मतलब बिजनेस’ का मूल-मंत्र लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बार देश-विदेश के निवेशकों को आमंत्रित किया है. आगामी 16-17 जनवरी को विश्व बांग्ला कंवेंशन सेंटर में आयोजित होनेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार निवेशकों को इस बारे में ही जानकारियां देगी. लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार को बीजीबीएस के पहले ही निवेश के प्रस्ताव मिलने लगे हैं. जनवरी की शुरुआत में ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (जीईईसीएल) ने यहां कोल बेड मिथेन गैस के उत्पादन के लिए 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
इसके साथ ही गुजरात की अदानी समूह ने भी बंगाल में निवेश करने के लिए प्रस्ताव पेश किया है और कंपनी ने राज्य सचिवालय को पत्र देकर पोर्ट सेक्टर में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, इसकी अभी राज्य सरकार की ओर से औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गयी है. संभवत: बीजीबीएस के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है.
पश्चिम बंगाल सरकार को मिले नये लोगो से पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव : उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भेजे गये लोगो को प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और राज्य सरकार को नया लोगो मिला है. इससे पश्चिम बंगाल की अब अपनी पहचान होगी. राज्य सरकार जहां बंगाल मतलब बिजनेस थीम पर व्यापार मेला का आयोजन कर रही है तो ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार को मिले नये लोगो से राज्य सरकार को काफी फायदा होगा.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान राज्य में 2.35 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया था और इस बार राज्य सरकार को कम से कम 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आने की उम्मीद है. पिछले वर्ष बीजीबीएस के दौरान विनिर्माण व इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 61.76 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया था.
निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है बंगाल
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में निवशकों का स्वागत करने के लिए पश्चिम बंगाल पूरी तरह से तैयार है. बीजीबीएस की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और अब सिर्फ बीजीबीएस के आने का इंतजार है. गाैरतलब है कि 16-17 जनवरी को आयोजित होनेवाले बीजीबीएस में हिस्सा लेने के लिए चीन व फ्रांस की कुल 40 कंपनियां यहां पहुंच रही हैं. इसमें चीन की 30 व फ्रांस की 10 कंपनियां हिस्सा लेने के लिए यहां आयेंगी. बीजीबीएस में शामिल होनेवाली फ्रांसीसी कंपनियों में कैपजेमिनी, मैटिएरी, डासॉल्ट सिस्टम्स, फाइव्सस्टाइन, जेसी डीकौक्स, कर्नियॉस, डेकाथलॉन, स्नाइडर, सुएज व एकोर कंपनियां शामिल हैं. वहीं, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2018 में चीन की 30 कंपनियां हिस्सा लेंगी. इनमें से 10 कंपनियां पहली बार भारत आ रही हैं, जबकि अन्य 20 कंपनियों के पहले से ही कई परियोजनाएं हैं. पिछले वर्षों की तुलना में बंगाल में निवेश करनेवाली चीनी कंपनियों की सं‍ख्या में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष 20 कंपनियां बंगाल में काम कर रही थीं, जबकि इस वर्ष 50 कंपनियां काम कर रही हैं.
व्यापार सम्मेलन में लगेगा उद्योगपतियों का तांता
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित किये जानेवाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में उद्योगपतियों का तांता लगेगा. इनमें रिलायंस ग्रुप के कर्णधार मुकेश अंबानी, मित्तल ग्रुप के प्रमुख लक्ष्मी मित्तल, जिंदल समूह के प्रमुख सज्जन जिंदल सहित देश के अग्रिम श्रेणी के उद्योगपति उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार, ग्लोबल बिजनेस में 30 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. राज्य सरकार ने बीजीबीएस के लिए 300 से भी अधिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है. कयास लगाया जा रहा है कि बीजीबीएस के दौरान सऊदी अरब की कंपनी आरामको ताजपुर में पेट्रोकेमिकल कारखाना व बंदरगाह निर्माण के क्षेत्र में निवेश कर सकती है. ताजपुर में बंदरगाह का निर्माण होने से पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश, म्यांमार व श्रीलंका से व्यापार का रास्ता सुगम हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें