एक धार्मिक स्थल को भी किया क्षतिग्रस्त
Advertisement
घरों में तोड़फोड़, महिलाओं से छेड़खानी
एक धार्मिक स्थल को भी किया क्षतिग्रस्त शिवपुर मालीबागान की घटना, तीन गिरफ्तार हावड़ा/कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न से कुछ दूरी पर स्थित एक इलाके में बुधवार की रात अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. एक धार्मिक स्थल और 10 घरों में तोड़फोड़ की. महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. […]
शिवपुर मालीबागान की घटना, तीन गिरफ्तार
हावड़ा/कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न से कुछ दूरी पर स्थित एक इलाके में बुधवार की रात अराजक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. एक धार्मिक स्थल और 10 घरों में तोड़फोड़ की. महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आतंकित महिलाओं ने दरवाजे बंद कर लिये. एक क्लब में भी तोड़फोड़ की गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही सभी हमलावर फरार हो गये. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हमलावर झुंड में आये थे. यह घटना शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा के पास स्थित मालीबागान इलाके की है. आरोप है कि ये सभी हमलावर मोल्लापाड़ा से आये थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला : मोल्लापाड़ा के युवको ने मालीबगान की एक किशोरी से छेड़खानी की थी. उस वक्त भी दोनों मुहल्ले के लोगों में विवाद हुआ था, लेकिन बात ज्यादा नहीं बढ़ी. 31 दिसंबर को भी गाना बाजाने को लेकर दोनों इलाके के लोग भिड़ गये, हालांकि उस दिन भी मामला सुलझा लिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम ( तीन जनवरी को) तीन बजे मोल्लापाड़ा के कुछ युवक माली बागान पहुंचे आैर यहां के कुछ युवकों से उलझ गये. सभी को समझाकर वापस भेज दिया गया. लेकिन रात 8:30 बजे मोल्लापाड़ा के 20 से 25 युवकों का एक दल मालीबागान पहुंचा आैर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. बारी-बारी से करीब 10 घरों में तोड़फोड़ की. महिलाओं को छेड़ा. एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया.
रात 8:30 बजे अचानक हमारे घर पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने घर में रखे फ्रीज को तोड़ा गया. बर्तनों को बाहर फेंक दिया. सभी के हाथ में डंडा, विकेट था. एक धार्मिक स्थल को भी निशाना बनाया गया. पुलिस के पहुंचने के बाद हमने राहत की सांस ली, लेकिन अब भी डर लग रहा है.
शंपा दास, पीड़िता
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की बात गलत है. कुछ असामाजिक तत्व इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा. यहां सौहार्द कायम है. कुछ बदमाश अशांति फैलाना चाहते हैं. मां, मांटी, मानुष की सरकार में हमेशा भाईचारा बना रहेगा. फिलहाल इलाके में शांति है.
राम प्रकाश राय, महासचिव, दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस
घरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी है. धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है. तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस निष्क्रिय है.
ओमप्रकाश सिंह, महामंत्री, जिला भाजपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement