13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों में साक्षरता की दर और बढ़े : राज्यपाल

धनवंतरि के संस्थापक राजेंद्र खंडेलवाल ने मनाया 60वां जन्म दिन कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि लड़कियों में साक्षरता की अनदेखी पहले खूब की जाती थी, लेकिन अभी हालात बदले हैं. हालांकि साक्षरता की दर को और बढ़ाने की जरूरत है. श्री त्रिपाठी धनवंतरि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व […]

धनवंतरि के संस्थापक राजेंद्र खंडेलवाल ने मनाया 60वां जन्म दिन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि लड़कियों में साक्षरता की अनदेखी पहले खूब की जाती थी, लेकिन अभी हालात बदले हैं. हालांकि साक्षरता की दर को और बढ़ाने की जरूरत है. श्री त्रिपाठी धनवंतरि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक व चेयरमैन राजेंद्र खंडेलवाल के 60वें जन्म दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि केंद्र की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का यहां पूरा पालन किया जा रहा है. हमें जीवन में एक ही मौका मिलता है,
इसमें हमें बच्चों की उन्नति का प्रयास करना चाहिए और सेवा में कभी भी अहंकार को ना रखे. इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से उसके सुकन्या छात्रवृति कार्यक्रम के तहत और 60 जरूरतमंद लड़कियों की स्नातक तक की शिक्षा का बीड़ा उठाया गया. पहले ही सुकन्या की ओर से 130 लड़कियों की शिक्षा की जिम्मेदारी संभाली जाती है. इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य 1000 लड़कियों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेना है. मौके पर नाइजर के राजदूत अली इलियासु, बंधन बैंक के सीईओ चंद्र शेखर घोष, आचार्य श्रीवत्स गोस्वामी, ऋतुपर्णा सेनगुप्ता, दिनेश बजाज, शुभा प्रसन्न व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें