पोर्ट इलाके में झोपड़ी में रहनेवाले लोगों के लिए बनायी योजना
Advertisement
झोपड़ियों में रहनेवाले लोगों को मिलेगा पक्का मकान
पोर्ट इलाके में झोपड़ी में रहनेवाले लोगों के लिए बनायी योजना इस संबंध में राज्य सरकार ने पोर्ट ट्रस्ट को भेजा प्रस्ताव शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी जानकारी कोलकाता : महानगर के पोर्ट क्षेत्र को झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने वहां रह रहे लोगों को पक्का मकान देने […]
इस संबंध में राज्य सरकार ने पोर्ट ट्रस्ट को भेजा प्रस्ताव
शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी जानकारी
कोलकाता : महानगर के पोर्ट क्षेत्र को झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार ने वहां रह रहे लोगों को पक्का मकान देने की पहल शुरू की है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कोलकाता पोर्ट के क्षेत्र में पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर कई झोपड़ियां बनी हुई हैं, इसलिए इन झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को राज्य सरकार पक्का मकान बना कर देना चाहती है. इससे पोर्ट इलाके से झोपड़ियां भी खत्म हो जायेंगी और साथ ही पोर्ट ट्रस्ट पर किये गये जमीन का कब्जा भी साफ हो जायेगा. ऐसी ही जानकारी मंगलवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पोर्ट ट्रस्ट को लिखे हुए पत्र में कहा है कि पोर्ट ट्रस्ट अपने बेकार पड़ी जमीन अगर राज्य सरकार को देती है तो वहां पर आवासीय मकान करेगी और जिन लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र है, उनको यहां रहने के लिए जगह दी जायेगी. इससे यहां किन-किन लोगों के पास मतदाता पत्र है, इसका भी आंकड़ा सामने आ जायेगा और यहां बिना दस्तावेज के रह रहा है, इसकी भी तालिका तैयार हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement