Advertisement
30 को तृणमूल में शामिल होंगे विरोधी पार्टी के दो आला नेता
एक से सात जनवरी तक मनेगा तृणमूल का स्थापना दिवस समारोह 31 को तृणमूल कोर कमेटी की बैठक कोलकाता : 30 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस में विरोधी दल के दो नेता शामिल होंगे. हालांकि इनके नाम का खुलासा अभी भी नहीं किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को संकेत देते […]
एक से सात जनवरी तक मनेगा तृणमूल का स्थापना दिवस समारोह
31 को तृणमूल कोर कमेटी की बैठक
कोलकाता : 30 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस में विरोधी दल के दो नेता शामिल होंगे. हालांकि इनके नाम का खुलासा अभी भी नहीं किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को संकेत देते हुए कहा कि विरोधी दल के ये दो लोग हैं, जो तृणमूल कांग्रेस पर अभी तक लगातार हमले बोलते रहते थे. उन्होंने संकेत दिया कि यह बुद्धिजीवी हो सकते हैं.
30 को अपराह्न तीन बजे संवाददाता सम्मेलन में इन नामों की घोषणा की जायेगी. श्री चटर्जी ने बताया कि एक से सात जनवरी तक राज्य के सभी जिलों, ब्लॉक व बूथ में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर मनीषियों के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ-साथ विभिन्न तरह के अनुष्ठान के आयोजन किये जायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में विकास को लेकर एक पुस्तिका प्रकाशित की गयी है.
विकास के कार्यों के जनता के समक्ष रखा जायेगा. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम होंगे. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी जायेगी. सभी जगह सुभाष मेला लगाने का निर्देश दिया गया है. 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. 29 जनवरी को छात्र व युवा सम्मेलन का अायोजन नेताजी इंडोर स्टेडियम में होगा. 30 जनवरी को गांधीजी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. 31 जनवरी को तृणमूल कोर कमेटी की बैठक होने की संभावना है.
कोलकाता : सबंग विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉ मानस रंजन भुइयां की पत्नी गीता भुइयां ने गुरुवार को विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा परिसर स्थित नौशाद अली कक्ष में श्रीमती भुइयां को विधायक पद की शपथ दिलायी. इस अवसर पर संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, मुख्य सचेतक निर्मल घोष, विधायक तापस राय, विधायक वैशाली डालमिया सहित अन्य उपस्थित थे.
हालांकि विपक्ष का कोई भी सदस्य उपस्थित नहीं था. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती भुइयां सबंग विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हुई हैं. वह विधानसभा की परंपरा के अनुसार कार्य करेंगी. संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सबंग विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती भुइयां विजयी हुई है. यह ममता बनर्जी की सरकार के विकास की जीत है.
श्रीमती भुइयां ने जीत की धारा को जारी रखा है और 52 फीसदी अधिक मतों से विजयी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इससे विरोधी दल का अारोप पूरी तरह से खारिज हो गया है. डॉ मानस रंजन भुइयां ने कांग्रेस विधायकों की अनुपस्थिति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अधीर व मन्नान माकपा के साथ मिल कर काम करते हुए राज्य कांग्रेस मार्क्सवादी कांग्रेस में परिणत हो गयी है. अब राज्य में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है.
भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ने पर डॉ भुइयां ने कहा कि पंचायत चुनाव में यह साबित हो जायेगा कि भाजपा का जनाधार कितना बढ़ा है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पंचायत चुनाव में 500 भी वोट नहीं मिलेंगे. नवनिर्वाचित विधायक गीता भुइयां ने कहा कि वह डॉ भुइयां के अधूरे कार्य को पूरा करेंगी. इसके साथ ही सबंग में एक अस्पताल व महिला कॉलेज का निर्माण करेंगी.
विस पहुंचीं अनुराधा, पार्थ ने िदया प्रेसिडेंसी की रिक्त सीटों को भरने का निर्देश
कोलकाता. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया को खाली सीटों को भरने का निर्देश दिया है. गुरुवार को कुलपति ने विधानसभा में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से मुलाकात की. मंत्री ने बताया कि कुलपति से खाली सीटों को भरने की व्यवस्था करने को कहा गया है.
साथ ही यह भी ध्यान रखने को कहा गया कि अगले सत्र में सीटें खाली ना रहें. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के 200 वर्ष पूरे होने को लेकर आयोजित समापन समारोह के लिए शिक्षा मंत्री से समय मांगने आयी थी. उन्हें इस बाबत सूचित किया गया है. वह इसकी जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement