Advertisement
सारधा मामले में डीजीपी को नहीं किया तलब : सीबीआइ
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सारधा चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को समन जारी करने की बात से बुधवार को इनकार किया है. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही है कि सीबीआइ ने चिटफंड कंपनियों की मिसिंग कागजातों के बारे […]
कोलकाता : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सारधा चिटफंड घोटाले में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को समन जारी करने की बात से बुधवार को इनकार किया है.
सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही है कि सीबीआइ ने चिटफंड कंपनियों की मिसिंग कागजातों के बारे में पूछताछ के लिए राज्य के डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ को पूछताछ के लिए समन भेजा है. यह सही नहीं है, सीबीआइ पूरी तरह से उन खबरों को खारिज करती है.
उन्होंने साफ किया कि डीजीपी सुरजीत कर पुरकायस्थ को पूछताछ के लिए कोई नोटिस या समन जारी नहीं किया गया. सीबीआइ की टीम राज्य में जितने भी चिटफंड कंपनियों के मामले की जांच कर रही है, समय पर सभी मामले में सीबीआइ अदालत में चार्जशीट पेश करेगी. ज्ञात हो कि कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही थी कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने डीजीपी को नोटिस जारी कर हफ्ते भर के भीतर पेश होने को कहा है. जिसे लेकर सीबीआइ की टीम को इस खबर को खारिज करने के लिए अपना बयान देना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement