सफर के दौरान कुछ युवकों से यात्री का शुरू हुआ था विवाद
Advertisement
तपसिया : बस से उतार कर यात्री की हत्या की कोशिश
सफर के दौरान कुछ युवकों से यात्री का शुरू हुआ था विवाद यात्री पर टूट पड़ा बदमाशों का गुस्सा, धारदार हथियार व बांस से किया हमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दो हमलावरों को किया गिरफ्तार कोलकाता : बस में सफर के दौरान एक यात्री के साथ विवाद को लेकर कुछ युवकों ने हाथापाई शुरू […]
यात्री पर टूट पड़ा बदमाशों का गुस्सा, धारदार हथियार व बांस से किया हमला
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दो हमलावरों को किया गिरफ्तार
कोलकाता : बस में सफर के दौरान एक यात्री के साथ विवाद को लेकर कुछ युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ा कि हमलावरों ने यात्री को बस से उतारकर धारदार हथियार के साथ बांस से प्रहार कर उसकी हत्या की कोशिश की. आसपास के लोगों की मदद से यात्री की जान बच गयी. पीड़ित व्यक्ति का नाम विश्वनाथ सरदार (37) है. वह दक्षिण 24 परगना के महेशपुर का रहनेवाला है.
इस घटना के बाद चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे ले जाने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी. जख्मी यात्री की शिकायत पर पुलिस ने अख्तर आलम (21) और मोहम्मद इरफान (19) को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ित यात्री ने बताया कि वह सी-23 रुट की बस में सवार थे.
उस बस में कुछ युवक भी पहले से मौजूद थे. किसी बात को लेकर उनकी युवकों से कहासुनी हो गयी. इसी समय पार्क सर्कस के पास उन्हें बदमाशों ने बस से नीचे उतार लिया और मारपीट करने लगे. इस घटना में उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गहरी चोट आयी है. पुलिस अन्य हमलावरों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement