14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम ठगी, तीन गिरफ्तार

विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने किया गिरफ्तार इलेक्ट्रॉनिक सामान, कई जाली काजगात समेत बैंकों के पेपर बरामद कोलकाता़ : मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवा देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने तीन लोगों को गिफ्तार किया है़ उनके नाम राजेश कुमार दास, संजय कुमार […]

विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने किया गिरफ्तार

इलेक्ट्रॉनिक सामान, कई जाली काजगात समेत बैंकों के पेपर बरामद
कोलकाता़ : मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलवा देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप विधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने तीन लोगों को गिफ्तार किया है़ उनके नाम राजेश कुमार दास, संजय कुमार दास और रंजन कुमार पांडा है़ तीनों को बागुइहाटी के चिनारपार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया है़ तीनों ओडिशा के जाजपुर जिले के निवासी है़ं तीनों पर सॉल्टलेक सेक्टर फाइव के बीडी बिल्डिंग में एजुकेशनल काउंसिलिंग कार्यालय खोल कर मेडिकल काॅलेज में दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है़
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार, अखबार में छपे विज्ञापन को देख कर बिहार के पटना निवासी नवीन चंद्र नामक एक व्यक्ति ने अपने बेटे को मेडिकल कॉलेज में दाखिले के संबंध में सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित एजुकेशनल काउंसिलिंग के कार्यायल से संपर्क किया़ वहां बताया गया कि उनके बेटे को बेंगलुरु के किंस मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल पायेगा.
अगस्त महीने में नवीन चंद्र ने राजेश दास को कॉलेज में दाखिले के लिए 11,32,500 रुपये दिये. बताया गया कि उस वक्त नवीन ने बेंगलुरु के किंस मेडिकल कॉलेज के नाम से पेपर भी दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उक्त कॉलेज से संपर्क करने पर बताया गया कि उनका सॉल्टलेक के किसी एजुकेशनल काउंसिलिंग सेंटर से कोई संपर्क नहीं है़ उसके बाद उन्हें ठगी का शिकार होने की बात समझ में आयी़
इसके बाद उन्होंने गत तीन नवंबर को विधाननगर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी़ आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है़ घटना की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ तीनों आराेपियों पर धारा 34, 120 बी , 419, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त आरोपियाें पास से इलेक्ट्रॉनिक सामान, कई जाली काजगात समेत कई बैंकों के पेपर बरामद किये गये है़ं उनके साथ इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है़ पुलिस इसकी जांच कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें