शिकायत में दिल्ली की कंपनी का होकर पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच में काम करनेवाले इस कंपनी के पांच अधिकारियों के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
दुबई में बाबुओं की नौकरी के लिए गंवाये 6.5 लाख
कोलकाता : दुबई व साउथ अफ्रीका की बड़ी कंपनियों में बंपर वैकेंसी होने की बात कह कर वहां की कंपनियों में बाबुअों की नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर एक कंपनी के अधिकारियों ने कुछ बेरोजगार युवकों से 6.50 लाख रुपये ठग लिये. घटना गार्डेनरीच थाने के पहाड़पुर रोड की है. ठगे गये लोगों की तरफ […]
कोलकाता : दुबई व साउथ अफ्रीका की बड़ी कंपनियों में बंपर वैकेंसी होने की बात कह कर वहां की कंपनियों में बाबुअों की नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर एक कंपनी के अधिकारियों ने कुछ बेरोजगार युवकों से 6.50 लाख रुपये ठग लिये. घटना गार्डेनरीच थाने के पहाड़पुर रोड की है. ठगे गये लोगों की तरफ से मोहम्मद इरफान नामक एक युवक ने इसकी शिकायत गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस को शिकायत में बताया गया कि गार्डेनरीच इलाके में दिल्ली की एक कंपनी की शाखा में काम करनेवाले अधिकारियों ने दुबई व साउथ अफ्रीका की नामी कंपनियों में बड़े पद पर काम दिलाने का प्रलोभन दिया गया था. इस प्रलोभन में फंसने वाले लोगों ने जब यहां इन अधिकारियों से संपर्क किया तो उनसे वीजा व पासपोर्ट बनवाने के नाम पर सभी से कुल 6.50 लाख रुपये ठग लिये गये. इसके बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर सभी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद इसकी शिकायत सभी ने गार्डेनरीच थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement