कोलकाता. मंगलवार देर रात पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर-किऊल रेल खंड पर स्थित मसूदन स्टेशन पर नक्सलियों द्वारा पैनल केबिन फूंक देने, स्टेशन मास्टर और पोर्टर के अपहरण की घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने आसनसोल-झाझा और भालपुर-किऊल रेल खंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे प्रशासन ने भागलपुर-किऊल रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया. इस दौरान उक्त मार्ग से होकर गुजनेवाली 11 मेल, एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. हालांकि नक्सलियों द्वारा शाम मसूदन स्टेशन के अपहृत उप स्टेशन मॉस्टर व पोर्टर को छोड़ दिये जाने के बाद रेलवे परिचालन सामान्य हो गया.
नक्सलियों द्वारा दोनों रेल कर्मियों को छोड़े जाने के बाद भागलपुर-किऊल सेक्शन में शाम 6.57 बजे ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. घटना की पुष्टी करते हुए पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि मसूदन स्टेशन के उप स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर नरेंद्र मंडल को नक्सलियों ने छोड़ दिया.