Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच सबंग सीट पर उपचुनाव अाज
कोलकाता. सबंग विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे. इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की आठ कंपनियों की तैनाती की गयी है. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और भाजपा के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस उपचुनाव में कुल 245259 मतदाता अपने […]
कोलकाता. सबंग विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे. इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की आठ कंपनियों की तैनाती की गयी है. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और भाजपा के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस उपचुनाव में कुल 245259 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के पूर्व नेता मानस भुईंया की पत्नी गीता रानी भुईंया को चुनावी मैदान में उतारा है जिनके ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल होने से उपचुनाव की जरूरत पड़ी है.
भुईंया ने राज्य में पिछले साल के विधानसभा चुनावों में यह सीट जीती थी. भाजपा ने अंतरा भट्टाचार्य को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने स्थानीय नेता चिरंजीब भौमिक को मौका दिया है. माकपा उम्मीदवार रीता मंडल वाम मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी.
अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की विपक्ष की मांग के बारे में पूछे जाने पर चुनाव आयोग के अधिकारी ने यहां कहा : आयोग उनकी मांगों पर गौर कर रहा है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. आठ कंपनियों को पहले ही तैनात कर दिया गया है.
कांग्रेस ने 2016 विधानसभा चुनाव माकपा नीत वाम मोर्चे के साथ मिलकर लड़ा था और भुईंया ने 59 . 70 प्रतिशत मत प्राप्त किये थे. तृणमूल कांग्रेस को 36 प्रतिशत वोट मिले थे. भाजपा उम्मीदवार को उस चुनाव में केवल 2.6 प्रतिशत मत मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement