अब इन गाड़ियों के संचालन की सूची में इसका नाम मदार से होगा. कोलकाता या बांद्रा जाने वाली गाड़ियां अब मदार-बांद्रा व मदार-कोलकाता के नाम से जानी जाएंगी. मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार गाड़ी संख्या 59603 व 59604 अजमेर – उदयपुर-अजमेर पैसेंजर ट्रेन का मदार स्टेशन से 20 दिसंबर से संचालन होगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19608 अजमेर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन 25 दिसंबर से होगा. अजमेर-बांद्रा-अजमेर एक्सप्रेस का मदार स्टेशन से संचालन की स्वीकृति हो गयी है, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे फिलहाल संचालित नहीं किया जाएगा.
Advertisement
कोलकाता-अजमेर गाड़ी अब मदार जंक्शन तक जाएगी
अजमेर/कोलकाता. कोलकाता या बांद्रा जाने वाली गाड़ियां (ट्रेनें) अब मदार-बांद्रा एवं मदार-कोलकाता के नाम से जानी जाएंगी. अजमेर के सैटेलाइट (उपनगरीय) रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित मदार स्टेशन पर बुधवार से विधिवत रूप से रेल गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा. रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है. अब इन गाड़ियों के संचालन […]
अजमेर/कोलकाता. कोलकाता या बांद्रा जाने वाली गाड़ियां (ट्रेनें) अब मदार-बांद्रा एवं मदार-कोलकाता के नाम से जानी जाएंगी. अजमेर के सैटेलाइट (उपनगरीय) रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित मदार स्टेशन पर बुधवार से विधिवत रूप से रेल गाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा. रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है.
यात्री सुविधाओं में होगी वृद्धि: चावला ने बताया कि मदार स्टेशन पर रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है. 14 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लंबा अप्रोच रोड नगर निगम अजमेर विकास प्राधिकरण तथा रेलवे की ओर से किया जाएगा. स्टेशन पर अन्य यात्री सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी.
गाड़ी संख्या 59603 मदार-उदयपुर पैसेंजर 20 दिसंबर से रोजाना सुबह सात बजे मदार से रवाना होकर 7:15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी और 7:25 बजे अजमेर से रवाना होकर शाम 5:10 बजे उदयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 59604 उदयपुर-मदार पैसेंजर उदयपुर से सुबह 9:30 बजे रवाना होकर शाम 6:05 बजे अजमेर पहुंचेगी. शाम 6:35 बजे अजमेर से रवाना होकर 6:50 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 59603 व 59604 मदार-उदयपुर-मदार पैसेंजर की अजमेर-उदयपुर-अजमेर के बीच की समय सारिणी और ठहराव में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.
अजमेर-कोलकाता गाड़ी 25 से
गाड़ी संख्या 19608 अजमेर कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर से मदार स्टेशन से प्रस्थान करेगी. 28 दिसंबर से कोलकाता से चलने वाली 19607 कोलकाता-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस मदार स्टेशन पहुंचेगी. संचालन वाले दिन मदार से शाम 6:55 बजे प्रस्थान कर शाम 7:10 बजे अजमेर पहुंचेगी और शाम 7:25 बजे अजमेर से प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 5:10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 1960 कोलकाता से सुबह 11:35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 5:15 बजे अजमेर पहुंचेगी और सुबह 5:25 अजमेर से प्रस्थान कर सुबह 5:40 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 19607 व 19608 मदार-कोलकाता-मदार की सारिणी, ठहराव और संचालन के दिनों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया.
अजमेर से मदार तक विस्तार के लिए अनुमोदित रेलगाड़ियां
अजमेर-उदयपुर-अजमेर (59603 व 59604)
अजमेर-कोलकाता-अजमेर (19607 व 19608)
अजमेर-बांद्रा-अजमेर (22995 व 22996)
गाड़ियों के नाम बदले
मदार-उदयपुर-मदार (जं. 59603-59604)
मदार-कोलकाता-मदार (19607-19608)
मदार-बांद्रा-मदार (22995 व 22996)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement