Advertisement
जादवपुर विश्वविद्यालय कैम्पस में निगरानी के लिए विशेष सेल गठित
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संस्थान का परिवेश बेहतर बनाये रखने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है. इसमें हर कोने में सीसीटीवी की सक्रियता बढ़ाने के साथ छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष सेल गठित किया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. कुछ समय पहले […]
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संस्थान का परिवेश बेहतर बनाये रखने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है. इसमें हर कोने में सीसीटीवी की सक्रियता बढ़ाने के साथ छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष सेल गठित किया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. कुछ समय पहले छात्रों ने कैम्पस में रैगिंग की घटना रोकने के लिए ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने जाने की प्रशासन से अपील की थी.
इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने छात्रों को ज्यादा सचेत करने के लिए विशेष सेल गठित किया है. इसमें छात्रों के हॉस्टल की भी विशेष निगरानी होगी.
जादवपुर यूनिवर्सिटी प्रशासन का मानना है कि अपनी मांगें मनवाने के लिए कई बार छात्र इतना प्रदर्शन, आंदोलन और घेराव करते हैं कि संस्थान का माहाैल बिगड़ने लगता है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यकारी परिषद ने एक नियम पास किया है कि परिसरों को पार्टीगत राजनीति से मुक्त रखा जाये. परिसर में कोई भी छात्र या यूनियन पार्टी से जुड़ी कोई सभा आदि नहीं कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए प्रशासन ने काफी मेहनत की है. कैम्पस एक सार्वजनिक संपत्ति है. इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है. अशांतिपूर्ण परिवेश अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संस्थान को हाल ही में देश के प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में सम्मान दिया गया है. नैक द्वारा भी जेयू को ऊंचा दर्जा दिया गया है. कैम्पस में कोई भी अप्रिय घटना से इसकी छवि धूमिल होगी. कैम्पस की दीवारों पर स्लोगन नहीं लिखने की भी छात्रों को साफ हिदायत दी गयी है.
प्रो. सुरंजन दास, वाइस चांसलर, जेयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement