इस जीत का असर बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव के नतीज़ों पर सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस जीत ने पश्चिम बंगाल की राजनीति की दिशा तय कर दिया है. जनता का सीधा संदेश है कि बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर काम किये तो यहां के नतीजे भी चौकाने वाले होंगे.
जुलूस काशीपुर बेलगछिया विधानसभा केंद्र में घूमने के बाद चितपुर रीजेंट सिनेमा के सामने सम्पन्न हुआ. विजय जुलूस को सफल बनाने में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक शैलेन्द्र कुमार मिश्र, सह संयोजक शेखर महतो, सुनील राय, जसवंत सिंह, कार्तिक जायसवाल और विनीत सिंह ने महत्वपूर्ण भमिका निभायी.