10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम में कार्ड बदल कर निकाले 2.5 लाख रुपये

कोलकाता. एटीएम में कार्ड बदल कर उस कार्ड की मदद से शातिर बदमाश ने 2.5 लाख रुपये निकाल लिये. घटना पोर्ट इलाके के मटियाबुर्ज थानाअंतर्गत पहाड़पुर रोड की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम मैक्सवेल ड्रैपर (63) है. उन्होंने इसकी शिकायत मटियाबुर्ज थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके पहले […]

कोलकाता. एटीएम में कार्ड बदल कर उस कार्ड की मदद से शातिर बदमाश ने 2.5 लाख रुपये निकाल लिये. घटना पोर्ट इलाके के मटियाबुर्ज थानाअंतर्गत पहाड़पुर रोड की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम मैक्सवेल ड्रैपर (63) है. उन्होंने इसकी शिकायत मटियाबुर्ज थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि इसके पहले सात दिसंबर को पहाड़पुर रोड में वह एक एटीएम में रुपये निकालने पहुंचे थे. उसी समय एक युवक ने मदद करने के नाम पर उनका कार्ड बदल लिया था. मदद के दौरान उस युवक ने कार्ड का पिन नंबर भी जान लिया था. उन्हें उस समय इसका आभास नहीं हुआ. अचानक गुरुवार को वह फिर से बैंक में रुपये निकालने गये तो उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ पाया, जिसके कारण वह एटीएम से रुपये नहीं निकाल सके. अपने बैंक की शाखा में जाकर पता करने पर उन्हें पता चला कि उनके असली कार्ड की मदद से विभिन्न एटीएम से इसके पहले 2.5 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. तब उन्हें युवक के मदद के नाम पर कार्ड बदलने का आभास हुआ. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मटियाबुर्ज थाने में दर्ज करायी है. एटीएम का सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है.
कैंसिल चेक से अकाउंट से निकल गये 37 हजार
कोलकाता. कैंसिल चेक की मदद से शातिर बदमाशों ने एक ग्राहक के अकाउंट से 37 हजार 500 रुपये निकाल लिये. घटना टॉलीगंज इलाके के सदर्न एवेन्यू में स्थित एक गैर सरकारी बैंक की है. पीड़ित ग्राहक का नाम अशोक कुमार अग्रवाल है. वह दक्षिण कोलकाता के लेक रोड के रहनेवाला है. उसने बैंक व आरोपी के खिलाफ टॉलीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिकायत में अशोक ने कहा कि उसे लोन की जरूरत थी.
इसके कारण लोन उपलब्ध कराने वाली एक प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधि के साथ उसने संपर्क किया था. लोन अपलब्ध कराने के लिए उस कंपनी के एजेंट ने उससे पैनकार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड के साथ एक सौ रुपये का एक कैंसिल चेक व एक ब्लैंक कैंसिल चेक मांगा. इसके कुछ ही दिन बाद उसके बैंक अकाउंट से कैंसिल चेक की मदद से 37 हजार 500 रुपये निकाल लिये गये. बैंक की शाखा में इस बारे में पूछताछ की तो कोई सही जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने टाॅलीगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें