कोलकाता : लंबित मामलों के निपटारे के लिए देश के प्रधान न्यायाधीश की अपेक्षा के अनुरूप कलकत्ता उच्च न्यायालय पुराने आपराधिक मामलों पर शनिवार को भी सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ वर्ष 2010 या उससे पहले दायर की गयी ऐसी 17 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से जारी सूची के अनुसार इनमें से एक अपील 2005 में दायर की गयी थी, वहीं अन्य 2007 और पांच 2008 में दायर की गयी थी.
आम तौर पर उच्च न्यायालय में सोमवार से शुक्रवार तक मामलों की सुनवाई होती है. लेकिन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के पत्र के आलोक में कलकत्ता हाइकोर्ट में शनिवार को भी मामलों की सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति मिश्र ने सितंबर में सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को पत्र लिखकर लंबित मामलों के निष्पादन के लिए पुराने आपराधिक मामलों की सुनवाई के वास्ते विशेष पीठ के गठन की इच्छा जाहिर की थी.
कलकत्ता उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार अदालत में इस साल 31 अक्तूबर तक लंबित 2,23,261 मामलों से 39,643 आपराधिक याचिकाएं लंबित हैं.