इसी दिन को यादगार बनाने के लिए बांग्लादेश सेना के अधिकारियों का एक दल 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेगा. वहीं पहली बार भारतीय सेना के जल, थल व नभ तीनों में कार्यरत अधिकारियों की एक टीम 16 दिसंबर को ढाका में आयोजित ‘विजय दिवस’ समारोह में भाग लेगी.
इस विजय दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रिसेंप घाट पर मिलिट्री बैंड व आरसीटीसी ग्राउंड में सेना के लड़ाकू विमानों व हाॅर्स शो का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा इस अवसर को खास बनाने के लिए बांग्लादेश सेना के मुक्ति योद्धा व भारतीय सेना के अधिकारी उस समय के अनुभव को बयां करेंगे. फोर्ट विलियम के विजय स्मारक पर दोनों देशों के अधिकारी व जवान 14 से 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इर्स्टन कमांड मुख्यालय स्थित विजय स्मारक का निर्माण बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध के शहीदों की याद में तैयार किया गया है. प्रत्येक साल वर्ष 1971 के पाकिस्तान युद्ध को याद करने के लिए व बांग्लादेश की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में इस अवसर पर समारोह आयोजित किया जाता है. इसके अलावा ठीक इसी दिन बांग्लादेश में भी विजय दिवस समारोह का पूरे धूम-धाम से आयोजन किया जाता है.