10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की पहल से आठ स्कूलों में लगेंगे कैमरे

हावड़ा. रानीकुठी और बेहला के गैरसरकारी स्कूलों में हुए यौन उत्पीड़ण के मामले के बाद उत्तर हावड़ा के आठ सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. राज्य के खेल राज्य मंत्री व विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला की पहल से इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. गुरुवार को मंत्री […]

हावड़ा. रानीकुठी और बेहला के गैरसरकारी स्कूलों में हुए यौन उत्पीड़ण के मामले के बाद उत्तर हावड़ा के आठ सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. राज्य के खेल राज्य मंत्री व विधायक लक्ष्मी रतन शुक्ला की पहल से इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.

गुरुवार को मंत्री ने इन स्कूलों में से कुछ स्कूलों का दौरा किया और स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिका और छात्रों से बातचीत की.

श्री शुक्ला ने कहा कि उत्तर हावड़ा के सालकिया बालिका विद्यालय, मृगेन्द्र दत्त स्मृति बालिका विद्यालय, सालकिया केदारनाथ बाबूलाल राजगड़िया गर्ल्स हाईस्कूल, सालकिया एएस हाईस्कूल, श्री हनुमान बालिका विद्यालय सहित आठ सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि रानीकुठी व बेहला के गैरसरकारी स्कूलों में छात्रा के साथ हुई घटना के बाद राज्य भर में यह चर्चा का विषय का बना हुआ है. स्कूल के अंदर छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.
गुरुवार को मंत्री ने सबसे पहले सालकिया मृगेन्द्र दत्त स्मृति बालिका विद्यालय का दौरा किया. उन्होंने यहां पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से साथ इस विषय पर बातचीत की. स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का शिक्षकों व छात्राओं ने स्वागत किया.
मंत्री ने कहा : हमने पहले भी स्कूलों का दौरा किया है. स्कूलों में खेलकूद के विषय में जायजा लेता रहता हूं. मैंने अपने खर्चे पर इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. हमारी सिर्फ अपने बच्चों के प्रति ही नहीं, बल्कि समाज के अन्य बच्चों की सुरक्षा के प्रति भी जिम्मेदारी बनती है. मुख्यमंत्री के निर्देश व प्रेरणा से हम समाज के लोगों के साथ खड़े होने का प्रयास करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें