उक्त बातें कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन भूषण सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. कूचबिहार की सड़कों को लेकर शिकायतों को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें बनेंगी, लेकिन सबसे आवश्यक है पेयजल. तीन वर्ष पहले पेयजल की आपूर्ति शुरू किए जाने की बात थी, लेकिन विभिन्न कारणों से अभी तक पेयजल की आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी. अब से मीटर लगाकर लाइन देने का काम शुरू कर दिया गया है. कई जगहों पर सड़कों को काटकर लाइन देने का काम शुरू किया गया है. इसलिए एक साथ ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि शहर के एक तरफ पानी के लाइन का काम समाप्त चुका है. वहीं बुधवार से ही सड़क का काम शुरू हुआ. बाकी इलाकों में लाइन का काम अगले एक सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा जिनके घर में पानी की लाइन नहीं है, वे स्पॉट पर ही 4000 रुपये देकर नया कनेक्शन ले सकेंगे. बाकी मामलों में पुराने पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाएगी. कूचबिहार की सड़कें आधुनिक सड़कों जैसी ही होंगी. भूषण सिंह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के साथ इस संबंध में चर्चा हुई है. पीडब्ल्यूडी ने नगरपालिका के सामने सड़कों की कई जानकारियां रखी है. जहां सड़कों का चौड़ीकरण, यात्री व राहगीरों के लिए बैठने की सुविधा, साथ ही फुटपाथ की व्यवस्था, आधुनिक स्ट्रीट लाइट, डिजिटल विज्ञापन होडिंग भी रहेगा. जिसमें आधुनिक पद्धति से एक मिनट में छह विज्ञापन दिए जा सकेंगे.
इस वजह से शहर को विभिन्न विज्ञापन के फ्लेक्स से राहत मिलेगी. ग्रीन सिटी के तहत शहर को सुंदर रखने के लिए 31 दिसंबर के पहले फुटपाथ खाली कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है. इनके लिए विकल्प व्यवस्था करने पर नगरपालिका विचार कर रही है. भूषण सिंह ने बताया कि कूचबिहार नरनारायण पार्क व तालाबों के पास नगरपालिका की ओर से स्टॉल बनवाये जाएंगे. हॉकर सुलभ किराये पर ये स्टॉल ले सकेंगे. तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए मत्स्य विभाग के साथ बातचीत हुई है. जहां रंगीन मछलियां छोड़े जाने की योजना है. साथ ही 8 तालाबों में तीन-तीन को लेकर बच्चों के खेलने व मनोरंजन की व्यवस्था की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें विभिन्न स्कूल भाग ले सकेंगे. नर नारायण रोड का आधुनिकीकरण कर राजमार्ग बनाने की पहल नगरपालिका ने शुरू की है. वन विभाग कार्यालय से बाजार तक सड़क को बीच से बांटकर बैठने की जगह,आधुनिक दुकान, कैंटीन बनाये जाने की जानकारी उन्होंने दी है.