कोलकाता : पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिविजन (एसएसपीडी) की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हांसिल करते हुए एक लाख 71 हजार रुपये के जाली नोट के साथ वाटगंज इलाके से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये व्यक्ति का नाम मोहम्मद मजिद (36) है. वह उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहनेवाला है. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
एसएसपीडी के अधिकारियों ने बताया कि टीम ने वाटगंज इलाके में एक दुकान के पास से जाली नोट के साथ उसे दबोचा है. हैरानी की बात तो यह है कि उसके पास से बरामद सभी रुपये नये करेंसी 500 रुपये के 283 नोट व 100 रुपये के कुल 295 नोट हैं. नोट की क्वालिटी इतनी अच्छी है कि सभी रुपये देखने में बिल्कुल असली लगते हैं. प्राथमिक पूछताछ में मजिद ने बताया कि आधे कीमत पर वह इन रुपयों की सप्लाई इसके पहले भी पोर्ट इलाके में इस गिरोह से जुड़े लोगों को कर चुका है. इस बार वह इन रुपयों को किसे सौंपने वाला था, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.