10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्याश्री क्लब की पहल पर बाराबनी में रुका बाल विवाह

बाराबनी प्रखंड अंतर्गत जामग्राम में कक्षा आठ की लड़की का हो रहा था विवाह रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड अंतर्गत जामग्राम आंचलिक हाई स्कूल कन्याश्री क्लब के सदस्यों ने स्कूल की कक्षा आठ की सड़की बूलटी साधु (14) का बाल विवाह होने से सोमवार को रोक दिया. बीडीओ डॉ अनिमेष कांति मन्ना और पुलिस ने भी […]

बाराबनी प्रखंड अंतर्गत जामग्राम में कक्षा आठ की लड़की का हो रहा था विवाह

रूपनारायणपुर : बाराबनी प्रखंड अंतर्गत जामग्राम आंचलिक हाई स्कूल कन्याश्री क्लब के सदस्यों ने स्कूल की कक्षा आठ की सड़की बूलटी साधु (14) का बाल विवाह होने से सोमवार को रोक दिया. बीडीओ डॉ अनिमेष कांति मन्ना और पुलिस ने भी क्लब के सदस्यों का सहयोग किया.
जामग्राम निवासी बूलटी के पिता श्रीकांत साधु और माता झरना साधु को क्लब के सदस्यों ने बाल विवाह के परिणामों के विषय में जानकारी दी. इसके बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपनी बेटी को आगे पढ़ाने के साथ 18 वर्ष उम्र के बाद ही शादी करने का संकल्प लिया. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक स्कूल में कन्याश्री क्लब और प्रत्येक पंचायत संसद में चाईल्ड प्रोटेक्शन कमेटी का गठन किया गया है. चाईल्ड प्रोटेक्शन कमेटी में संसद के सदस्य, उस संसद के एक शिक्षक और 18 वर्ष आयु से नीचे की दो छात्नाएं शामिल रहती है.
कमेटी के अध्यक्ष पंचायत प्रधान होते है. इसका कार्य संसद क्षेत्न के हर बच्चे पर नजर रखना होता है. कोई बच्चा यदि कुछ दिनों से नहीं दिख रहा, बाल विवाह, बच्चोंकी तस्करी की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध करानी होती है. कन्याश्री क्लब के सदस्य को बाल विवाह रोकने और इसके कुफल समझाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. सोमवार को यह प्रशिक्षण बाराबनी के जामग्राम आंचलिक हाई स्कूल के कन्याश्री सदस्यों के काम आ गयी और अपने स्कूल की कक्षा आठ की छात्ना बूलटी का बाल विवाह सदस्यों ने रोक दिया.
बूलटी की शादी प्रखण्ड के ईटापाडा निरंजन साधु के एकमात्न पुत्न काशीनाथ साधु (25) से सोमवार को जामग्राम नामोपाडा पुराना शिव मंदिर में होने वाली थी. इसकी सूचना क्लब के सदस्यों को मिलते ही स्कूल की प्रधान शिक्षिका को लेकर पूरी टीम बूलटी के घर पर गयी. बीडीओ और पुलिस को भी सूचना दी गयी. बूलटी के पिता और माता को बाल विवाह के कुफल के विषय मे बताया गया. जिसके उपरांत यह शादी रूक गई. पुलिस ने वर पक्ष के घरवालों को बुलाकर इस प्रकार की गैरकानूनी हरकत न करने की चेतावनी देकर छोड दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें