कोलकाता: राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि कोलकाता देश का सबसे बड़ा वित्तीय हब बनेगा. श्री मित्रा ने बताया कि राजारहाट में प्रस्तावित वित्तीय हब में 27 बैंकों ने जमीन ली ही है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11 एकड़ जमीन पर वृहत्तम प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कर रहा है. एचएसबीसी का कोलकाता में बैक ऑफिस है.
श्री मित्रा ने कहा कि बंगाल की मानव संपदा की पहचान धीरे-धीरे भारतीय उद्योग में हो रही है. इसकी वजह से राज्य में निवेश करनेवालों की संख्या बढ़ी है.