कोलकाता. महानगर में कुछ गंभीर उलझे हुए अापराधिक मामलों को सुलझाने में कई बार महानगर के कुछ प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी से जांच में मदद लेनेवाली कोलकाता पुलिस अब एक शिकायत के आधार पर एक डिटेक्टिव एजेंसी के खिलाफ जांच करेगी. टॉलीगंज थाने में एक चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस की तरफ से हकीकत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला निवासी एक होमियोपैथी चिकित्सक ने टॉलीगंज थाने में वहां के एक प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने एजेंसी में अपनी बहू के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी थी. एजेंसी ने इस काम के लिए उनसे 65 हजार रुपये लिये.
लेकिन बहू को लेकर रिपोर्ट उन्होंने सही नहीं दी. इसके कारण वह रुपये वापस मांगने एजेंसी के पास गये. लेकिन एजेंसी ने रुपये वापस करने से इनकार कर दिया. इसके कारण उन्होंने एजेंसी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज करायी. दूसरी तरफ पुलिस की जांच में एजेंसी की तरफ से कहा गया कि चिकित्सक अपनी बहू के खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट चाह रहे थे. लेकिन जांच में बहू के खिलाफ निगेटिव रिपोर्ट नहीं आयी. इसके कारण वह रुपये वापस मांग रहे हैं. पुलिस घटना की तह तक जाकर मामले की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.