कोलकाता: सारधा कांड में गिरफ्तारी के बाद सुदीप्त सेन जेल में रहने के दौरान लगातार अपनी दूसरी पत्नी पियाली सेन के साथ फोन के जरिये संपर्क में था. मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों द्वारा पियाली से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ. इडी सूत्रों के मुताबिक, सुदीप्त महानगर के विभिन्न जेलों में रहने के दौरान पत्नी पियाली सेन से लगातार संपर्क में था.
पियाली, सुदीप्त से 12 से 15 विभिन्न सिम कार्ड से बातें करती थी. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सुदीप्त अपनी पत्नी को कई महत्वपूर्ण कागजात, रुपये व गहने को सुरक्षित जगह पर रखने के बारे में संपर्क करता था. इतना ही नहीं इस दौरान जेल के अंदर रहने तक कई राजनैतिक अधिकारियों के साथ भी संपर्क में था. इस दौरान पत्नी व बेटे को राजनैतिक मदद देने को लेकर भी बातें होने की बात सामने आयी है.
इडी सूत्रों के मुताबिक सुदीप्त महानगर के किन-किन जेलों में कब-कब था, उसके तारीख की सूची जेल प्रबंधन से मांगी गयी है. सूची के मिलने के बाद पियाली को फोन किये जाने संबंधी मोबाइल टावर लोकेशन का पता लगाया जायेगा. इस जानकारी के बाद गुरुवार शाम को पियाली को साथ लेकर एफडी ब्लॉक स्थित पियाली के फ्लैट में तलाशी के लिए इडी अधिकारी पहुंचे. तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण कागजात हाथ लगे. अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को पियाली व उसके बेटे सुभोजीत के इडी हिरासत की सीमा खत्म हो रही है. लिहाजा इस जानकारी व तथ्य को इडी के अधिकारी अदालत में रखेंगे. पियाली व सुभोजीत से पूछताछ कर अन्य तथ्य हाथ लगने की बात रखते हुए इडी के अधिकारी दोनों की हिरासत को बढ़ाने का आवेदन करेंगे.