Advertisement
विश्व बैंक की मदद से चलेंगी 130 इलेक्ट्रिक बसें : शुभेंदु
कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि विश्व बैंक की मदद से राज्य भर में 130 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जायेंगी. ये बसें कोलकाता, आसनसोल व दुर्गापुर में चलेंगी. विश्व बैंक ने प्रत्येक बस के लिए सात लाख रुपये सब्सिडी देने पर सहमति जतायी है. इनमें से […]
कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान बताया कि विश्व बैंक की मदद से राज्य भर में 130 इलेक्ट्रिक बसें उतारी जायेंगी. ये बसें कोलकाता, आसनसोल व दुर्गापुर में चलेंगी.
विश्व बैंक ने प्रत्येक बस के लिए सात लाख रुपये सब्सिडी देने पर सहमति जतायी है. इनमें से 100 बसें कोलकाता में चलेंगी, जबकि 30 बसें औद्योगिक शहर दुर्गापुर व आसनसोल में चलेंगी. उन्होंने कहा कि बस डिपो में बैटरी चार्ज करने की सुविधा होगी, जहां इन बसों को चार्ज किया जायेगा. एक बार बस चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर चल पायेगी. राज्य सरकार ने पहले ही राजारहाट व न्यूटाउन इलाके में 20 इलेक्ट्रिक बसें चलायी हैं.
कोलकाता बस स्टैंड में विधायकों को बैठने की समस्या के संबंध में पूछे जाने पर श्री अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के धर्मतल्ला स्डैंड में विधायकों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करेगी तथा पूर्व की तुलना में परिवहन विभाग की आय बढ़ी है और पारदर्शिता लाने की कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की ओर से वोल्वो एवं अन्य द्वारा निर्मित 411 डीजल बसें दिसंबर तक उतारी जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement