इस मामले में पुलिस ने धनबाद स्टेशन से भगवानपुर सीवान का रहनेवाला अंशुमान कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस वासेपुर के काॅम्प्लेक्स में छापेमारी कर चोरी की गयी गाड़ी बरामद कर ली. काॅम्प्लेक्स से पुलिस ने आसिफ कमाल को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से वह कार भी मिली, जिससे स्कार्पियो को चुराने के लिए चोर जमशेदपुर गये थे.
बरामद दो कार और गिरफ्तार दोनों आरोपी को लेकर वापस लौट आयी है. आसिफ ने बताया कि वह झारखंड, बिहार और बंगाल से चोरी की गयी गाड़ी को कम ही खरीदता है.स्कार्पियो पर हरियाणा का नंबर लगा कर उसे बेचा गया था. भाजपा नेता की गाड़ी का नंबर जेएच 05 एएन 6300 थी, बदल कर उस पर जेएच 05 एपी 0105 नंबर लगाया गया था. वह ज्यादातर हरियाणा और दिल्ली नंबर की गाड़ी को खरीद कर उसका चेचिस, इंजन नंबर बदल कर यहां बेचने का काम करता रहा है.