14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में ठंड अभी जोरदार हीं है, लेकिन घने कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. घने कोहरे का असर सीधे ट्रेन सेवाओं पर पड़ रहा है. खासकर दिल्ली की ओर आने-जानेवाली ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अगले कुछ दिनों के लिए एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में ठंड अभी जोरदार हीं है, लेकिन घने कोहरे ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. घने कोहरे का असर सीधे ट्रेन सेवाओं पर पड़ रहा है. खासकर दिल्ली की ओर आने-जानेवाली ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

अगले कुछ दिनों के लिए एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी आयी है. यही कारण है कि ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के बीच चलनेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस तथा अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.


इन तमाम ट्रेनों के रद्द होने की वजह से आम रेल यात्रियों को काफी परेशानी होने की आशंका है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे क्षेत्र में कुछ महीने आयी बाढ़ की वजह से पहले से ही रेल सेवा काफी बदहाल है. खासकर दिल्ली तथा पूर्वोत्तर भारत की ओर आने-जानेवालीं ट्रेनों की स्थिति काफी खराब है. रेल यात्रियों का आरोप है कि ये ट्रेनें पहले ही काफी देरी से आ रही हैं. कई ट्रेनें 20-20 घंटे तक लेट हो रही हैं. ऊपर से लगभग एक दर्जन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्री निश्चित रूप से काफी परेशान होंगे.
दिल्ली के साथ कोलकाता रूट की ट्रेन सेवाओं पर असर
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दिल्लीगामी रूट के साथ ही कोलकाता रूट पर भी ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है. 12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक दिसंबर तथा कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस को 30 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस 6, 13, 12 तथा 20 दिसंबर एवं तीन जनवरी को रद्द रहेगी.

अमृतसर से आनेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. कोहरे का असर कामाख्या-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस पर भी पड़ा है. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23 तथा 30 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24 तथा 31 दिसंबर को रद्द रहेगी. न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन भी दोनों ओर से कई दिनों के लिए रद्द कर दी गयी है. 22310 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा एसी एक्सप्रेस 6, 13, 20 तथा 27 दिसंबर को रद्द रहेगी. 22309 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस को 5, 12, 19 तथा 26 दिसंबर को रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें