Advertisement
तत्काल टिकटों की कालाबाजारी, सिटी बुकिंग अॉफिस से दो दलाल गिरफ्तार
कोलकाता: रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने अभियान चलाकर शनिवार को बड़ाबाजार के हरिसन रोड सिटी बुकिंग ऑफिस से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नेहाल अहमद (25) और सजाहान चौधरी (58) हैं. सजाहान चौधरी 116 एच/4 महात्मा गांधी रोड का रहनेवाला है, जबकि नेहाल अहमद 2, […]
कोलकाता: रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल की क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने अभियान चलाकर शनिवार को बड़ाबाजार के हरिसन रोड सिटी बुकिंग ऑफिस से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नेहाल अहमद (25) और सजाहान चौधरी (58) हैं. सजाहान चौधरी 116 एच/4 महात्मा गांधी रोड का रहनेवाला है, जबकि नेहाल अहमद 2, जकारीया स्ट्रीट का रहनेवाला है.
एक आरोपी के पास से दो तत्काल रेलवे आरक्षण टिकट जिसकी कीमत 6570/-रुपये, नगद 910 रुपये व दो ब्लैंक रेलवे का आरक्षण फार्म जबकि दूसरे आरोपी के पास से एक तत्काल आरक्षण टिकट (कीमत 3840 रुपये), एक भरा हुआ आरक्षण फार्म व 1350 रुपये नगद बरामद किये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रेलवे सुरक्षा बल सीआइबी हावड़ा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार केशरी व कोलाघाट इंस्पेक्टर हरींद्र दूबे के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में एसआइ श्रीकांत साहा, एसके यादव, एएसआइ प्रशांत कुमार, अमर घोष, कमलेश यादव, बालेश्वर यादव व किशोर कुमार शामिल थे. जानकारी के अनुसार आरोपी एक-एक टिकट के बदले यात्रियों से पांच से हजार रुपये अतिरिक्त वसूलते थे. आरोपियों के खिलाफ कोयलाघाट आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement