इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. वहीं, विभागीय सूत्र के अनुसार बाप्पा दास के खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता की शिकायत मिल रही थी. पुलिस विभाग का आरोप है कि अनुशासनहीनता के मामले में विभाग का ध्यान हटाने के लिए ही उसने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
ज्यादा ड्यूटी का किया विरोध, भेज दिया गया 25 किमी दूर, सिविक वॉलेंटियर ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश
रायगंज:तय समय से ज्यादा ड्यूटी कराने का विरोध करने पर एक सिविक वॉलेंटियर को उसके इलाके से 25 किमी दूर तैनात कर दिया गया था. इस कथित उत्पीड़न का विरोध करते हुए सिविक वॉलेंटियर बाप्पा दास ने रायगंज थाना परिसर में ही अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की. शुक्रवार रात इस […]
रायगंज:तय समय से ज्यादा ड्यूटी कराने का विरोध करने पर एक सिविक वॉलेंटियर को उसके इलाके से 25 किमी दूर तैनात कर दिया गया था. इस कथित उत्पीड़न का विरोध करते हुए सिविक वॉलेंटियर बाप्पा दास ने रायगंज थाना परिसर में ही अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की. शुक्रवार रात इस घटना के बाद उसे गंभीर हालत में रायगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के उच्च अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं. इस घटना के बाद से रायगंज थाने में हड़कंप है.
इस घटना को लेकर उच्च अधिकारियों ने सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. वहीं, विभागीय सूत्र के अनुसार बाप्पा दास के खिलाफ लगातार अनुशासनहीनता की शिकायत मिल रही थी. पुलिस विभाग का आरोप है कि अनुशासनहीनता के मामले में विभाग का ध्यान हटाने के लिए ही उसने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बीमार मां की देखभाल के लिए मांगी थी छुट्टी : बाप्पा
सिविक वॉलेंटियर बाप्पा दास ने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए आरोप लगाया है कि उससे ड्यूटी से ज्यादा समय तक काम लिया जा रहा था. उसने जब इसका प्रतिवाद किया तो उसे उसकी ड्यूटी की पुरानी जगह से 25 किलोमीटर दूर भाटोल में तैनात कर दिया गया. उसने बताया कि 26 नवंबर को उसने कोलकाता में वाहन चालक की परीक्षा और बीमार मां की देखभाल के लिए उसने छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गयी. इसके बाद ही उसने मजबूरन आत्महत्या की कोशिश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement