कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने सेंट्रल आइबी की सूचना के आधार पर महानगर के कोलकाता स्टेशन से मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब बांग्लादेश के तीन सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों के नाम शमसद मियां उर्फ तनवीर उर्फ तुषार विश्वास (26), रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज उर्फ सुमन (25) और मनोतोष दे उर्फ मोना दा (46) है. तीनों बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार बांग्ला ग्रुप के तीनों सक्रिय सदस्य हैं. इनमें से शमसद मियां बांग्लादेश के काटसोला का और रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज बांग्लादेश के खुलना जिले का रहनेवाला है.
Advertisement
कोलकाता में बांग्लादेश के तीन सक्रिय आतंकी गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने सेंट्रल आइबी की सूचना के आधार पर महानगर के कोलकाता स्टेशन से मंगलवार दोपहर 2.30 बजे के करीब बांग्लादेश के तीन सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों के नाम शमसद मियां उर्फ तनवीर उर्फ तुषार विश्वास (26), रिजाउल इस्लाम उर्फ रियाज […]
जबकि तीसरा आतंकी मनोतोष दे बारासात के खोलापोता का रहनेवाला है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और कई तरह की किताबें मिली हैं. एसटीएफ के डीसी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में ब्लॉगर की हत्याओं का सिलसिला शुरु होने के बाद वहां की सरकार ने अंसार बांग्ला संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से ये सीमा पार कर बंगाल में घुस गये थे. ब्लॉगर की हत्या में भी गिरफ्तार सदस्य शामिल हैं. तीनों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement