10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 किलो गांजा संग दो गिरफ्तार एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दमदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो शातिर युवकों को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम शेख राजू (29) और शेख सरफराज आलम (25) हैं. इसमें राजू मेदिनीपुर जिले के तमलुक व […]

कोलकाता : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कोलकाता जोनल यूनिट की टीम ने दमदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो शातिर युवकों को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम शेख राजू (29) और शेख सरफराज आलम (25) हैं. इसमें राजू मेदिनीपुर जिले के तमलुक व सरफराज पोर्ट ब्लेयर का रहनेवाला है.

इनके पास से जब्त गांजा की कीमत बाजार में एक लाख रुपये के करीब है. एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों युवक ओड़िशा से गांजा लेकर पूर्व मेदिनीपुर से होते हुए गुरुवार सुबह दमदम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे थे. यहां से फ्लाइट लेकर पोर्ट ब्लेयर जाने की फिराक में थे. तभी एयरपोर्ट में सीआइएसएफ के कर्मियों ने एक्सरे मशीन में इनके पास मौजूद दो कपड़े के बैग की जांच की.

इसमें सामान तो नहीं निकले, बल्कि उनकी जगह आठ बड़े-बड़े पैकेटों में कुल आठ किलो गांजा मिले. इस बारे में दोनों से पूछताछ करने पर दोनों वहां से भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच, दोनों युवकों को पकड़कर वहां मौजूद एनसीबी की टीम हवाले कर दिया गया. दोनों ने बताया कि वहां शुद्ध गांजा की भारी मांग है, लिहाजा मोटी रकम मिलने के लालच में दोनों इतनी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें