14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटडेटेड कार दी गयी थी अमिताभ बच्चन को

कोलकाता : मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह शहर में चमत्कारिक ढंग से एक सड़क हादसे का शिकार होने से बच गये, जब उनकी मर्सिडीज कार का पिछला पहिया अलग हो गया था. उन्हें कोलकाता हवाईअड्डे ले जा रही कार का पहिया निकल गया था. राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रेवल एजेंसी को […]

कोलकाता : मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले सप्ताह शहर में चमत्कारिक ढंग से एक सड़क हादसे का शिकार होने से बच गये, जब उनकी मर्सिडीज कार का पिछला पहिया अलग हो गया था. उन्हें कोलकाता हवाईअड्डे ले जा रही कार का पहिया निकल गया था. राज्य सरकार ने इस घटना को लेकर उस ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसने बिग बी को एयरपोर्ट जाने के लिए कार उपलब्ध करायी थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन 23वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार के आमंत्रण पर आये थे. यह कार्यक्रम 10 नवंबर को शुरू हुआ था. हादसा उस समय हुआ जब बच्चन 11 नवंबर को वापस हवाई अड्डा जा रहे थे. अधिकारी ने बताया कि उनके साथ राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री भी थे. उन्होंने बताया : जब शनिवार की सुबह अमिभात बच्चन मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे, तब डफरिन रोड पर कार का पीछे वाला पहिया अलग हो गया. कार एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध करायी थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रेवल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
उन्होंने बताया कि अभिनेता को ले जाने के लिए एजेंसी को काफी पैसा दिया गया था.
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात निकल कर सामने आयी है कि कार के फिटनेस प्रमाणपत्र की सीमा समाप्त हो चुकी थी लेकिन उसके बावजूद कार का इस्तेमाल किया जा रहा था. सचिवालय में एक सूत्र ने कहा कि यदि ट्रांसपोर्ट एजेंसी की गलती पायी गयी, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद बिग बी इस कार से उतर गये और उन्हें मंत्री की कार से हवाई अड्डा ले जाया गया. मंत्री की कार बिग बी की कार के पीछे ही आ रही थी. कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें