कोलकाता : संपत्ति अपने नाम ना करने के कारण पिता को घर में बंद कर पुत्र अपनी पत्नी के साथ घुमने चला गया. घटना उत्तर 24 परगना स्थित गारूलिया रवींद्रपल्ली की है. जानकारी के मुताबिक रवींद्रनाथ राय का पुत्र समीर राय पिछले कई दिनों से अपने पिता से उनकी संपत्ति अपने नाम लिखवाने के लिए दबाव डाल रहा था. पिता द्वारा संपत्ति पुत्र के नाम नहीं करने के कारण समीर अपने पिता को घर में बंद कर घुमने चला गया. तीन दिन बाद पुलिस ने रवींद्रनाथ राय को बंद घर से मुक्त कराया.
रवींद्रनाथ की पत्नी का निधन पहले ही हो चुका है. रवींद्रनाथ ने बताया कि पिछले कई दिनों से समीर उन पर संपत्ति अपने नाम करने पर दबाव बना रहा था. संपत्ति उसके नाम नहीं करने के बाद उसने पिता को मकान के दूसरे तल्ले पर स्थित एक कमरे में ताला बंद कर चला गया. रवींद्रनाथ ने तीन दिनों तक इंतजार किया लेकिन तीन दिन बित जाने के बाद भी जब दरवाजा खोलने कोई नहीं आया तो उन्होंने दूसरे तल्ले के बरामदे से मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी.
उसके बाद पड़ोसियों ने जब उनकी आवाज सुनी तो मदद के लिए सामने आये और मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद गारूलिया थाने की पुलिस वहा पहुंची और दरवाजा तोड़कर रवींद्रनाथ को बाहर निकाला. रवींद्रनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस समीर का पता लगाने में जुट गयी है कि समीर कहां घुमने गया है.