10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा के बगैर गैलोपिंग ट्रेन आने का आरोप, एक की मौत

कोलकाता. बेलघरिया स्टेशन में गैलपिंग ट्रेन के धक्के से एक छात्र की मौत हो गयी और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि किसी घोषणा के बगैर ही प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन में गैलपिंग ट्रेनें आ गयी थीं, लेकिन पूर्व रेलवे ने घोषणा न होने के आरोपों को गलत […]

कोलकाता. बेलघरिया स्टेशन में गैलपिंग ट्रेन के धक्के से एक छात्र की मौत हो गयी और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि किसी घोषणा के बगैर ही प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन में गैलपिंग ट्रेनें आ गयी थीं, लेकिन पूर्व रेलवे ने घोषणा न होने के आरोपों को गलत बताया है. घटना सोमवार शाम 5.30 बजे की है.

प्लेटफॉर्म नंबर तीन के करीब खड़े पॉलीटेक्निक के दो छात्र सोहम राय और अरुणाभ दत्त को ट्रेन का धक्का लगा. दोनों ही प्लेटफॉर्म की एक दुकान में जा गिरे, दोनों को सागर दत्त अस्पताल ले जाया गया, जहां सोहम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद नाराज लोगों ने बेलघरिया स्टेशन में अप व डाउन लाइन में ट्रेन अवरोध कर दिया. उनका आरोप था कि बगैर किसी घोषणा के ही स्टेशन में गैलोपिंग ट्रेन आ गयी थी. अवरोध के कारण सियालदह मेन लाइन में ट्रेन यातायात ठप हो गया. यह अवरोध करीब डेढ़ घंटे तक चला.

हालांकि पूर्व रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रवि महापात्र का कहना है कि गैलोपिंग ट्रेनों के आने की पूर्व घोषणा की गयी थी. गौरतलब है कि गत शनिवार को दुर्गानगर स्टेशन में भी ट्रेन के धक्के से एक व्यक्ति के मारे जाने और दो के घायल होने की घटना हुई थी. यहां भी बगैर किसी घोषणा के गैलोपिंग ट्रेन के आने से हादसे के होने के आरोप लग रहे हैं. आरोप यह भी है कि दुर्गानगर स्टेशन में ट्रेनों के आने की घोषणा कभी नहीं होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें