इस रैली को मुख्य फारेस्ट आफिसर रविकांत सिन्हा व जयनगर से सांसद प्रतिमा मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती मौजूद थे.
इन लोगों ने करीब छह किलोमीटर तक की साइकिल रैली कर समवाय मोड़ में जाकर समापन किया. उल्लेखनीय है कि सुंदरवन के झाड़ खाली में बाघ के गांव में घुसने की वजह से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से लोग इन बाघों को मार देते हैं. कन्याश्री परियोजना की इन लड़कियों ने लोगों से पर्यावरण बचाने के लिए बाघ को बचाने की अपील की.