Advertisement
जीएसटी पर मांगों को केंद्र ने नहीं किया पूरा : मित्रा
कोलकाता : केंद्र सरकार ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के तहत कई उत्पादों के कर दर को कम कर दिया है. इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री डाॅ अमित मित्रा ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से जिन-जिन उत्पादों पर कर दर कम करने की मांग की गयी थी, केंद्र सरकार ने […]
कोलकाता : केंद्र सरकार ने वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के तहत कई उत्पादों के कर दर को कम कर दिया है. इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री डाॅ अमित मित्रा ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से जिन-जिन उत्पादों पर कर दर कम करने की मांग की गयी थी, केंद्र सरकार ने सभी उत्पादों के कर दर का कम नहीं किया है.
इसलिए जब तक सभी उत्पादों के दर को 28 प्रतिशत से कम कर 18 प्रतिशत नहीं कर दिया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. डॉ मित्रा ने कहा कि जीएसटी से छोटे व्यवसायियों को काफी नुकसान हुआ है.
केंद्र सरकार को इन व्यवसायियों के हितों को देखते हुए कदम उठाना होगा. उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग किये जानेवाले उत्पादों पर भी 28 प्रतिशत कर लिया जा रहा है और अब उसमें सुधार करने से और भी भ्रम पैदा हो रहा है. डॉ मित्रा ने लग्जरी व सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पादों को छोड़ कर अन्य सभी भोज्य उत्पादों की जीएसटी दर 28 प्रतिशत से कम कर 18 प्रतिशत करने की मांग की है.
और जिन भोज्य पदार्थों पर भी जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से कम कर 12 प्रतिशत करने की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement